1.आप फ़ोन की भाषा भी बदल सकते हैं. जिससे ज्यादातर काम उस भाषा में कर सकते हैं जो आप समझते हैं.

2.सेटिंग' को छूएं.

3.उंगली नीचे फेरते हुए 'भाषा और इनपुट' पर आएं.

4.भाषा और इनपुट' को छूएं ध्यान दें: ‘भाषा और इनपुट’ के निशान को याद कर लें. अगर गलती से फ़ोन की भाषा किसी ऐसी भाषा में बदल जाती है जिसे आप नहीं समझते तो निशान देख कर ‘भाषा और इनपुट’ याद आ जाएगा.

5.नीचे बढ़ते रहें जब तक कि आपकी मनपसंद भाषा न दिखे.

6.मनपसंद भाषा को छूएं. ध्यान दें: अभी भारत की सभी भाषाओं की सुविधा नहीं है.

7.अब आपका फ़ोन इसी भाषा में काम करेगा.

8.लेकिन कुछ ऐप हमेशा अंग्रेज़ी में दिखेंगे. जैसे Chrome और YouTube.